Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा में EVM के मुद्दे पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने किए सवाल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Dec 2024 02:52 PM (IST)
महाराष्ट्र में विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र की आज (7 दिसंबर) शुरुआत हो गई. विशेष सत्र का आयोजन नए विधायकों के शपथ ग्रहण और स्पीकर के चुनाव के लिए किया गया है लेकिन विपक्षी महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने आज शपथ ना लेने का फैसला किया है. यह जानकारी शिवसेना-यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने मीडिया को दी. आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे. अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें ईवीएम पर संदेह है." मीडिया से मुखातिब होते वक्त एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र अव्हाद और कांग्रेस नेता नाना पटोले भी मौजूद थे.