Mahakumbh 2025: ABP News के सवालों पर क्यों भड़का प्रशासन? | Prayagraj | Chitra Tripathi | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Feb 2025 10:27 PM (IST)
महाकुंभ क्षेत्र में abp न्यूज़ संवाददाता से पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी...पीपा पुल नंबर 9 से रिपोर्टिंग के वक्त पुलिसकर्मियों ने दिया धक्का...संवाददाता विशाल पाण्डेय और कैमरामैन मेहरबान सिंह के साथ धक्कामुक्की...पीपा पुल बंद होने से हो रही दिक्कतों को कवर कर रहे थे विशाल... महाकुंभ में अव्यवस्था पर abp की खबर का बड़ा असर...महाकुंभ में बंद पड़े पीपा पुल को खोलने के आदेश...मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीपा पुल खोलने के आदेश दिए... महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार abp न्यूज़ खबर दिखा रहा है, abp न्यूज़ की एक और खबर का बड़ा असर हुआ है.... संगम नोज पर जो होर्डिंग लगाए गए थे उन्हें अब हटा लिया गया है... abp न्यूज़ ने खबर दिखाई थी कि संगम नोज़ पर कई किलोमीटर तक होर्डिंग लगाए गए थे वो सब हटाए जा रहे हैं...