Mahadev Sattebaji App Case: 508 करोड़ की 'बेट मनी' में कैसे आया भूपेश बघेल का नाम? देखिए रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Nov 2023 07:59 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण (7 नवंबर) से ठीक पहले ईडी के दावे ने राज्य में सियासी तूफान खड़ा कर दिया. महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं. शुक्रवार (3 नवंबर) को जांच एजेंसी ने दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक शख्स का बयान दर्ज किया है. शख्स ने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं.