Leena Manimekalai का काली विवाद के बीच एक और विवादित ट्वीट
ABP News Bureau | 07 Jul 2022 10:31 AM (IST)
काली मां (Kaali) विवाद को जन्म देने वाली वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक बार फिर ट्वीट किया है. लीना के इस ट्वीट में भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और मां पार्वती (Maa Parvati) का धूम्रपान (Smoking) करते दिखाया है. लीना के ट्वीट पर लोग उन्हें मामले में और घेरते दिख रहे हैं.