Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार को कोर्ट मिली जमानत | ABP News
ABP News Bureau | 15 Mar 2023 12:03 PM (IST)
पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी बुधवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. उन्हें कोर्ट से 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. सीबीआई ने चार्जशीट में कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट में पेश होने के बाद बिहार में राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस मामले में जैसी करनी वैसी भरनी की बात कही तो वहीं आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि बीजेपी को भगवान भी माफ नहीं करेंगे.