जानिए अमेरिकी राजनीति में हिंदुओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कैसे काम कर रहा American Hindu Coalition
प्रणय उपाध्याय | 01 Nov 2020 05:01 PM (IST)
क्या अमेरिका में अगले कुछ सालों में सम्भव है हिन्दू नाम वाला राष्ट्रपति? नम्रता रंधावा( निक्की हेली) या कमला देवी (कमला हैरिस) जैसे नाम व्हाइट हाऊस की रेस में मजबूत दावेदार हैं? American Hindu Coalition की मानें तो यह सम्भव भी है और इसके लिए बाकायदा प्रयास भी हो रहा है. बीते 4 सालों से सक्रिय इस संगठन के मुताबिक अमेरिका में भारतीय और गैर भारतीय मूल के हिंदुओं की आबादी करीब 5 मिलियन है. लिहाज़ा कोशिश है कि अमेरिकी कांग्रेस और सीनेट ही नहीं प्रशासन में भी हिंदू जनसंख्या की भागीदारी बढ़े.