PM Modi की सुरक्षा चूक का पूरा मामला क्या है? जानिए | Explained
ABP News Bureau | 05 Jan 2022 06:32 PM (IST)
26 महीने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर थे...लेकिन इस दौरे में प्रधानमंत्री को 20 मिनट तक सड़क पर फंसना पड़ा. 20 मिनट तक पीएम का काफ़िला रास्ते में अटका रहा...वो भी तब जब पंजाब के DGP को पीएम के काफ़िले के बारे में पूरी जानकारी थी. अगर उस 20 मिनट के दौरान कोई अनहोनी होती तो उसका ज़िम्मेदार कौन होता...सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर लापरवाही इस कदर थी कि पीएम को बठिंडा एयरपोर्ट पर कहना पड़ा कि “अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया”.