बिहार में 'माननीयों' से मारपीट की नौबत क्यों आई? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 12:00 AM (IST)
बिहार विधानसभा में मंगलवार को अलग नजारा देखने को मिला. विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी 'विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021' पास हो गया है. इस दौरान पुलिस के जवानों ने विपक्षी विधायकों को धक्के देकर बाहर निकाला वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने अपना विरोध जताया. विधेयक का विरोध कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई की. विपक्षी विधायकों को पुलिस ने पकड़-पकड़ कर विधानसभा से बाहर निकाल दिया. विधायकों के साथ पुलिस की बदसलूकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.