नाईट कर्फ्यू जरूरी है, रात 9 से सुबह 6 बजे तक रविवार रात से नाईट कर्फ्यू लगेगा - Kishori Pednekar
एबीपी न्यूज़ | 27 Mar 2021 11:54 AM (IST)
नाईट कर्फ्यू और सचिन को कोरोना होने पर बोलीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर. नाईट कर्फ्यू जरूरी था. रात 9 से सुबह 6 बजे तक रविवार रात से नाईट कर्फ्यू लगेगा. जरूरी सामान, मेडिकल खुला रहेगा. सचिन तेंदुलकर बेटे जैसा है. कोरोना होना बहुत चिंताजनक है. सचिन तेंदुलकर इतनी सावधानी बरतते तो उन्हें कोरोना हो गया. लाखो करोड़ो की दुआएं साथ है. वो जल्द ठीक होंगे.