'आपने किसानों को लाठी दी, आंसू गैस दी...मौत दी'- सरकार पर किसानों का गुस्सा | Farmers Protest
एबीपी न्यूज़ | 03 Dec 2020 11:27 PM (IST)
कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं की बीच गुरुवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही है. दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत अब 5 दिसंबर को होगी. बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''2-3 बिंदुओं पर किसान को चिंता है. सरकार खुले मन से चर्चा कर रही है. आज किसानों से अच्छे माहौल में बातचीत हुई.''
किसान यूनियन अमृतसर के अध्यक्ष ने आज सरकार से हुई बातचीत पर कहा कि जो चीज हमने मांगी ही नहीं वो क्यों दी जा रही है.
किसान यूनियन अमृतसर के अध्यक्ष ने आज सरकार से हुई बातचीत पर कहा कि जो चीज हमने मांगी ही नहीं वो क्यों दी जा रही है.