Bihar Board 12th Result 2021 : Arts में खगड़िया की Madhu Bharti ने किया टॉप, बनना चाहती है IAS
एबीपी न्यूज़ | 27 Mar 2021 01:12 PM (IST)
खगड़िया के आर लाल काॅलेज की छात्रा मधु भारती इंटर आर्ट में बिहार टाॅपर बनी है. रिजल्ट आते ही मधु भारती के परिजन समेत जिले के लोग गौरवान्वित महशूश कर रहे हैं. मधु भारती के पिता जी भी शिक्षक है.