Kedarnath हेलीकाप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए जांच के आदेश | ABP News
ABP News Bureau | 18 Oct 2022 01:58 PM (IST)
उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से दो किमी पहले एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हुआ है. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हुआ है. जहां पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम जाने वाला पुराना रास्ता था. हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे. इस हादसे में सभी सवार लोगों की मौत हो गई है.
केदारनाथ से फाटा आ रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया. जिस वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब उसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे. सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा जाने के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान हादसा हुआ है.