Karnataka की मस्जिद में हंगामे पर बड़ी खबर, 9 पर केस दर्ज, गिरफ्तार अभी तक सिर्फ 4
ABP News Bureau | 07 Oct 2022 12:55 PM (IST)
कर्नाटक के बीदर (Bidar) जिले में दशहरा (Dussehra) के मौके पर जुलूस निकाल रहे लोगों की भीड़ (Mob) एक ऐतिहासिक मदरसे (Heritage Madrasa) के परिसर में प्रवेश कर गई. इस दौरान भीड़ ने एक कोने में कुमकुम के फूलों के साथ पूजा-अर्चना (Worship) भी की. आरोप है कि भीड़ ने मदरसा परिसर के गेट का ताला तोड़ा और फिर अंदर चली गई. घटना का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मदरसे की सीढ़ियों पर दिखाई दे रहे हैं.