Karauli Baba Case: करौली सरकार के खिलाफ नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के मामले में दर्ज हुई FIR
ABP News Bureau | 23 Mar 2023 07:45 AM (IST)
आजकल उत्तर प्रदेश के बड़े शहर कानपुर के नए बाबा चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. बाबा का 'धार्मिक' नाम है करौली बाबा, लेकिन इनका असली नाम संतोष सिंह भदौरिया है. करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर आरोप है कि उनके चेलों ने नोएडा के डॉक्टर पर हमला कर दिया. हमले में डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.