Karauli Baba Case: क्यों इतने वायरल है कानपूर के करौली बाबा? देखिए संतोष सिंह भदौरिया का संपूर्ण सच
ABP News Bureau | 23 Mar 2023 08:39 AM (IST)
Karoli Baba Santosh Bhadoria: आजकल उत्तर प्रदेश के बड़े शहर कानपुर के नए बाबा चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. बाबा का 'धार्मिक' नाम है करौली बाबा, लेकिन इनका असली नाम संतोष सिंह भदौरिया है. करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर आरोप है कि उनके चेलों ने नोएडा के डॉक्टर पर हमला कर दिया. हमले में डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.