Joshimath Sinking: जोशीमठ की 'विनाशलीला' का विलेन कौन? | Janta Jindabad
ABP News Bureau | 11 Jan 2023 08:26 PM (IST)
जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर उत्तराखंड सहित देश के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच कहा जा रहा है कि जोशीमठ में दरकते हुए मकानों-इमारतों को प्रशासन द्वारा तोड़ा जाएगा, वहीं अब इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसी बात सामने आ रही है कि सभी इमारतों को तोड़ा जा रहा है, ऐसा नहीं है. केवल 2 होटलों की बात सामने आई थी और उस पर भी सभी की सहमति के बाद ही प्रशासन काम करेगा. वहीं राहत, पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है.