JNU Fee Hike: मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने छात्रों ने किया प्रदर्शन, VC को बर्खास्त करने की मांग
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 08:57 PM (IST)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र फीस वृद्धि के विरोध में पिछले तीस दिनों से विरोध कर रहे हैं. आज छात्रों का विरोध मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने हुआ.
छात्रों ने एमएचआरडी के पास जनपथ रोड से अपने मार्च कि शुरुआत की और यह मार्च एमएचआरडी मंत्रालय आकर रुका. छात्रों ने ' आजादी ' के नारों और गीतों के साथ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. इस मौके पर भारी पुलिस बल नजर आया.
एबीपी न्यूज ने जेएनयू में अलग अलग परिवेश से आने वाले छात्रों से बात की-जिन्होंने बताया कि फीस बढ़ोतरी इस प्रदर्शन का मुख्य कारण है. इसके साथ में छात्रों द्वारा मांग की गई है कि जेएनयू के ' एंटी - स्टूडेंट ' वीसी जगदीश कुमार को बर्खास्त किया.
छात्रों ने एमएचआरडी के पास जनपथ रोड से अपने मार्च कि शुरुआत की और यह मार्च एमएचआरडी मंत्रालय आकर रुका. छात्रों ने ' आजादी ' के नारों और गीतों के साथ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. इस मौके पर भारी पुलिस बल नजर आया.
एबीपी न्यूज ने जेएनयू में अलग अलग परिवेश से आने वाले छात्रों से बात की-जिन्होंने बताया कि फीस बढ़ोतरी इस प्रदर्शन का मुख्य कारण है. इसके साथ में छात्रों द्वारा मांग की गई है कि जेएनयू के ' एंटी - स्टूडेंट ' वीसी जगदीश कुमार को बर्खास्त किया.