Jai Shri Krishna: Mathura से लेकर द्वारकाधीश तक Janmashtami का उत्साह
ABP News Bureau | 31 Aug 2021 01:02 AM (IST)
भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हो चुका है. कृष्ण नगरी मथुरा में एक मंदिर में एक चांदी के सूप में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को लाया गया और कामधेनु के पास रख गया. इस प्राकट्य को देखने के लिए श्रद्धालु सुबह से इंतजार कर रहे थे. भगवान के बाल रूप पर कामधेनु के दूध की धार गिराई गई. दूध, दही और घी से उनका अभिषेक किया गया. भगवान की जय जयकार से पूरा माहौल गूंज गया.