J&K Terrorist Attack: शहीद जवान चंदन कुमार के घर में पसरा मातम, आंखे हुई नम | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Dec 2023 10:55 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में आतंकियों के लिए सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार तीसरे दिन शनिवार (23 दिसंबर) को भी जारी है. राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
तीन दिनों के लिए अभियान के दौरान आतंकियों की कोई खबर नहीं मिलने के बाद सैन्य अधिकारियों को शक है कि आतंकवादी उस इलाके से बचकर भागने में सफल रहे हैं. आज भी जमीनी अभियान के साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं.