J&K News: मुख्य आरोपी यासिर की डायरी बरामद, डायरी में डिप्रेशन का खुलासा | ABP News
ABP News Bureau | 04 Oct 2022 01:45 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर अहमद पकड़ा जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी को कचानक इलाके से दबोचा है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस रातभर से दबिश दे रही थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद डीजी जेल के आवास पर घरेलू सहायक के रूप में काम करता था. वह पिछले करीब छह महीने से अधिकारी के यहां सेवा दे रहा था. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसकी तस्वीर भी जनता के बीच साझा की थी और अपील की थी कि जिस किसी को भी आरोपी की सूचना मिले, वो तुरंत पुलिस को जानकारी दी.