दुनियाभर में मंदी की आहट.. लेकिन भारत रहेगा अछूता, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 14 Apr 2023 09:29 AM (IST)
दुनिया में मंदी की आहट है..चीन-रूस समेत कई मुल्कों पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है...लेकिन भारत के पहलू से अच्छी खबर आई...भारत में मंदी का कोई चांस नहीं है...दावा ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट में किया गया है...आखिर पीएम मोदी के विजन में कैसे भारत सुपर पावर बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है...देश का मान बढ़ाने बढ़ाने वाली ये खबर आपको जरूर देखनी चाहिए.