ईस्टर्न DFC के पहले सेक्शन का उद्घाटन, हर 2 किमी. पर लगे हैं ऑटोमेटिक सिग्नल, जानिए इसकी खासियत
रवि कांत | 29 Dec 2020 02:19 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने आज पहले डीएफ़सी सेक्शन का उद्घाटन किया है. इस 351 किलोमीटर के सेक्शन में हर दो किलोमीटर पर आटोमैटिक सिग्नल लगे हैं. इस सेक्शन में कुल 10 फ़्रेट ट्रेन स्टेशन बनाए गए हैं. इसपर अपेक्षाकृत दो गुनी लम्बी फ़्रेट ट्रेनें दो गुनी रफ़्तार से चल सकेंगी.