आनेवाले 3 महीनों में Corona बरपा सकता है कहर, Mask ही एकमात्र उपाय- IIT Bombay
एबीपी न्यूज़ | 29 Oct 2020 01:18 AM (IST)
IIT बॉम्बे के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अमित अग्रवाल और रजनीश भारद्वाज के रिसर्च के रिजल्ट डराने वाले हैं. इनके रिसर्च में पता चला है कि सर्दियों के तीन महीने काफी गंभीर हो सकते है क्योंकि नवंबर, दिसंबर और जनवरी में कोरोना तेजी से पैर पसार सकता है. कोरोना का कहर 7 से 23 गुना ज्यादा बड़ सकता है.