कैसे हुई Mukhtar Ansari के डॉन बनने की शुरूआत, सिर्फ यूपी में दर्ज हैं 53 केस, देखिए पूरी कहानी
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2021 09:42 AM (IST)
मुख्तार अंसारी को आज यूपी पुलिस पंजाब को रोपड़ जेल से बांदा जेल लेकर आ गई है. मुख्तार अंसारी को जेल की बैरक नंबर 16 में रखा गया है. मुख्तार अंसारी के डॉन बनने की शुरुआत साल 1988 में हुई. मंडी परिषद की ठेकेदारी के झगड़े में सच्चिदानंद राय की हत्या हुई और पहली बार उसका नाम पुलिस फाइल में आया. जानिए मुख्तार कैसे अपराध की दुनिया का बड़ा नाम बना.