Kumbh 2021 : कुंभ में Corona की Guidelines कितनी प्रभावी?
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2021 09:00 PM (IST)
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आस्था का सबसे बड़ा मेला कुंभ शुरु हो चुका है लेकिन धर्म और आस्था का प्रतीक कुंभ कहीं कोरोना का महाकुंभ ना बन जाए. इस बात का पूरा ख्याल जहां सरकार और प्रशासन को रखना होगा वहीं देश के कोने कोने से आ रहे श्रद्धालुओं को भी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा.