पाकिस्तान का मोहल्ला कैसे बन गया हिंदुस्तानी मोहल्ला? देखें ये स्पेशल रिपोर्ट
ABP News Bureau | 22 Dec 2019 10:39 PM (IST)
नागरिकता कानून को लेकर देश में काफी विवाद है. कोई समर्थन में.कोई विरोध में. विरोध करने वाले इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनको लगता है कि इससे एनआरसी की शुरूआत हो रही है. पीएम मोदी, अमित शाह कह रहे हैं कानून नागरिकता छीनने के लिए नहीं, नागरिकता देने के लिए बना है. सचमुच शरणार्थी कैंपों में बरसो से रह रहे लोगों की कहानियों में झांकिए तो यही लगता है कि कानून नागरिकता देने के लिए ही बना है. एक कानून ने कैसे उन मोहल्ले को हिंदुस्तानी पहचान लौटा दी जिनको कभी पाकिस्तानी मोहल्ला कहा जाने लगा था.