Kerala में भारी बारिश से प्रलय का मंजर, कहीं पुल, गाड़ी बहे तो कहीं Landslide हुए
ABP News Bureau | 17 Oct 2021 06:47 PM (IST)
केरल के कोट्टायम इलाके में बाढ़ की जोरदार मार पड़ी है कुट्टीकेल में पुलगयार नदी तेज प्रवाह में है बारिश थमी है प्रवाह कुछ रुका है पर कुछ घंटों पहले तक अभी के जलस्तर से 10 फीट ऊपर तक पानी था नदी में हर तरफ पेड़ों की गाद पड़ी है सामने दिख रहे पुल हर तरफ से पेड़ों से ढका हुआ है नदी आसपास के पहाड़ों से पानी के संग खूब सारा पेड़ और लैंडस्लाइड कल के लाई है नदी के तट के दोनों तरफ पानी के तेज प्रवाह से प्रभावित गिरे हुए पेढ दिखाई दे रहे हैं।