MP में अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट | Weather News
ABP News Bureau | 26 Aug 2022 11:13 AM (IST)
मध्य प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना है. विदिशा, सागर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के कुछ निचले हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. यूपी में भी गंगा और यमुना उफान पर है, वाराणसी से लेकर कानपुर तक नदियों के उफान का असर दिख रहा है. अहमदाबाद में साबरमती उफान पर है तो उत्तराखंड में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.