Headlines: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, मथुरा में कान्हा का किया जाएगा महाभिषेक
ABP News Bureau | 19 Aug 2022 07:52 AM (IST)
कृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में पूरा देश डूबा नजर आ रहा है. आज देश के सभी मंदिरों में जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दे रही है. वहीं मुंबई में दो साल बाद दही हांडी फोड़ने को तैयार हैं गोविंदा.