Breaking News : UNSC में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को इन देशों का मिला समर्थन!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Sep 2024 12:07 PM (IST)
ABP News: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को अब अमेरिका और फ्रांस के बाद ब्रिटेन का भी सार्वजनिक समर्थन हासिल हो गया है,और रूस ने भी इस मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है...भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की जमकर तारीफ की महत्वपूर्ण आर्थिक वृद्धि और ग्लोबल साउथ में नेतृत्व का हवाला देते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया.वहीं, दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी भारत को यूएनएससी में स्थायी रूप से शामिल करने की वकालत की थी.