Gujarat Elections 2022: 15 लाख पूर्वांचली वोटर...तिवारी वोट करेंगे कैप्चर ? | ABP News
ABP News Bureau | 24 Nov 2022 07:31 PM (IST)
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बीच आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीट सकता है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के लुक को सद्दाम हुसैन की तरह बताया है.
मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''कोई भी सीएम अरविंद केजरीवाल की आंख फोड़ और पैर तोड़ सकता है. मैं देश के गृह मंत्री से उनको सुरक्षा देने की की मांग करता हूं, क्योंकि लोग उन्हें कहीं भी पीट देंगे.'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपने कर्मों की सजा तो मिलनी ही है. चार दिन पहले ही मटियाला से उनके विधायक गुलाब सिंह को भी लोगों ने मारा है.