PM Modi की गरीबों की राहत योजना का Rahul Gandhi ने उड़ाया मखौल | Garib Kalyan Yojana
सुमित अवस्थी, एबीपी न्यूज़ | 30 Jun 2020 07:42 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का ये समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है और इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए. #GaribKalyanYojana #ChhathPuja #WithSumitAwasthi