G20 Summit: Food Bus of India ने लॉन्च किया एक नया G20 मेन्यू, लोगों को आ रहा काफी पसंद
ABP News Bureau | 03 Sep 2023 08:21 AM (IST)
भारत की अध्यक्षता में होने वाले वाले G20 सम्मेलन में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. Food Bus of India ने इसको लेकर एक अनोखी पहल की है. Food Bus ने एक नया G20 मेन्यू लॉन्च किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहें हैं. इसमें G20 में शामिल लगभग सभी देशों की dishes को रखा गया है. ये अनोखा मेन्यू काफी मशहूर हो रहा है.