Pulwama Attack के चार साल... देखिए इनसाइड स्टोरी
ABP News Bureau | 15 Feb 2023 07:13 AM (IST)
पुलवामा में हुए हमले को चार साल पूरे हो चुके हैं....उस आतंकी हमले को भारत कभी नहीं भुला पाएगा...लेकिन उस हमले का भारत ने जैसा करारा जवाब दिया, वो पाकिस्तान को कई पीढ़ियों तक याद रहेगा...पुलवामा हमले के बाद जो कुछ हुआ, उसके नतीजे पाकिस्तान आज तक भुगत रहा है...उसकी न सिर्फ आतंकी की फैक्ट्री तबाह हुई थी, बल्कि उसके आर्थिक स्रोत भी बंद हो गए... कैसे पुलवामा की साजिश रची गई? कैसे उसे अंजाम दिया गया...देखिए हमारी ये खास पड़ताल.