Floods: Patna-Chhatarpur में हाहाकार, बांध टूटे, पानी का संकट!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 11:54 AM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में नदियों के उफान से बाढ़ का संकट गहरा गया है। फाल्गु और उसकी सहायक नदियों में उफान के कारण नेशनल हाईवे 30 तक पानी पहुंच गया है। सड़कों पर पानी की लहरें दिख रही हैं। स्थानीय लोगों ने गांव से बाहर जाना शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि कई बांध भी टूट चुके हैं, जिससे हालात और खराब होने की आशंका है। पटना में गंगा के किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोग बढ़ते जलस्तर से भयभीत हैं। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में भी भारी बारिश से स्थिति बिगड़ गई है। बूढ़ा बांध ओवरफ्लो हो गया है, जिससे आसपास के खेत पानी में डूब गए हैं और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बांध से पानी की सप्लाई बाधित होने के कारण एक बड़े इलाके में पीने के पानी का गंभीर संकट है। पीने का पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। एक व्यक्ति ने कहा, "हमारा तो प्रशासन से ये सोचे की यहाँ की व्यवस्था जल्दी जल्द की जाए।" बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। प्रशासन से जल्द व्यवस्था सुधारने की अपील की जा रही है।