India Monsoon Floods: Rajasthan-Himachal में 'जल प्रलय', बह गए लोग-Tractor, टूटा Dam!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 08:30 AM (IST)
राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जोधपुर में 24 घंटे की बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जहाँ एक बाइक सवार सैलाब में फँस गया, जिसे कार की मदद से बचाया गया, लेकिन उसकी बाइक बह गई। बारां जिले में पार्वती नदी में दो ट्रैक्टर बह गए, रेस्क्यू के दौरान रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ, हालाँकि ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली। राजस्थान के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर में एक ही दिन में 50 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया, जहाँ पानी से भरी सड़क पर एक व्यक्ति बहने लगा, जिसे होटल कर्मचारियों और अन्य लोगों ने मिलकर बचाया। यह शख्स ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जा रहा था। राजसमंद में बाढ़ के पानी में खेल रहा एक युवक बनास नदी में बह गया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। नागौर में पानी से लबालब सड़क पर एक महिला गड्ढे में गिरकर घायल हो गई, जिसे लोगों ने बाहर निकाला। सवाई माधोपुर में गच्चा बांध टूटने से लाखनपुर ग्राम पंचायत का गोठना गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया। बड़ी बात यह है कि कच्चा बांध फूटने से अचानक यह सैलाब आया, इसलिए गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का मौका नहीं मिला। लोगों ने दीवारों और छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाई, जबकि कई जानवर बह गए। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भारी बारिश के बाद पहाड़ दरकने लगे, जिससे नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया। हमीरपुर में लोग उफनती नदियों को पार करने की कोशिश में जान जोखिम में डाल रहे हैं। गुजरात के वडोदरा में विश्वामित्र नदी से एक सात फुट लंबा मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिसे बाद में रेस्क्यू टीम ने वापस नदी में छोड़ा। महाराष्ट्र के बीड़ में बच्चों को स्कूल जाने के लिए घने जंगलों और नदी-नालों को पार करना पड़ रहा है। बुंदेलखंड के महोबा में चार दशक बाद सबसे भयंकर बारिश हुई है, जहाँ 24 घंटे में 500 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया। जिले के सभी छोटे-बड़े तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं।