India Floods: Assam में बाढ़ का कहर, 19 लोगों की मौत, 7 लाख प्रभावित, Brahmaputra उफान पर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jun 2025 11:31 AM (IST)
मणिपुर और असम में बाढ़ ने गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है, जहाँ असम में 19 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग सात लाख लोग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने असम में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक और केरल समेत कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है और दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच, 25 मई से शुरू हुई हेमकुंड साहिब यात्रा में बर्फबारी के बावजूद रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, अब तक 30,000 दर्शन कर चुके हैं।