Fertilizer Shortage: MP, Telangana, Rajasthan में खाद के लिए किसान बेहाल! Bharat Ki bat
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Sep 2025 08:58 PM (IST)
देश के कई राज्यों में किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं। मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में किसान खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े हैं। मध्यप्रदेश के भिंड में खाद मांगने पर किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं, जिसमें कई किसान घायल हुए। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एक कॉन्स्टेबल को निलंबित किया। मध्यप्रदेश के मेहर और रीवा में भी किसान खाद के लिए दिन-रात इंतजार कर रहे हैं। रीवा में 8 सितंबर से नई खाद की खेप का वितरण शुरू हुआ है, जिससे व्यवस्था में सुधार दिखा है, लेकिन कई किसानों को अब भी खाद नहीं मिल रही है। तेलंगाना के खम्मम में खाद की लाइन में एक महिला किसान बेहोश हो गई। राजस्थान के झालावाड़ में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों का कहना है, "हमको भीख नहीं मांग रहे हैं, सरकारों के आगे हमारा अधिकार मांग रहे हैं, वो लेकर रहेंगे।" किसान सहकारी समिति की व्यवस्था में सुधार, दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।