तीसरी लहर का डर, Delhi के 9 लाख Traders पर पड़ा असर
ABP News Bureau | 28 Jun 2021 10:40 PM (IST)
दिल्ली में अनलॉक होने के बाद दिल्ली की सड़कों पर भीड़ भी खूब देखी जा रही है. मॉल, मार्किट और रेस्टुरेंट भी खुल गए है. लेकिन अगर बाज़ारो की बात करे तो लोगो की काफी भीड़ देखी जा रही है. लेकिन अगर व्यापार की बात करे तो दिल्ली में व्यापारी खासा परेशान है , वजह है होलसेल से लेकर रिटेल और छोटे - बड़े सभी व्यापार पर कोरोना की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर तक का असर बहुत ज़्यादा हुआ है. अनलॉक के बाद धीरे धीरे कर के कारोबार को पटरी पर लाने की कोशिश भी की जा रही है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का डर अभी व्यापारियों में काफी है.