Farmers Protest: किसान नेता कुलदीप सिंह बोले-'तीनों बिल सरकार वापस ले वरना आंदोलन चलता रहेगा'
अंजलि सिंह | 05 Dec 2020 11:58 AM (IST)
आज की बैठक के लिए विज्ञान भवन जो नेता जाएंगे उनमें से एक कुलदीप सिंह का कहना है कि,' पिछली मीटिंग में बातचीत में सरकार के रूख में बदलाव दिखा था.आज की बैठक के लिए जो रणनीति तय करनी थी वो कल तय हो चुकी है, आज सीधे विज्ञान भवन बैठक के लिए जाएंगे.हमने तय कर लिया है कि तीनों बिल सरकार को वापस लेने ही होंगे.वरना आंदोलन चलता रहेगा.'