एक्सप्लोरर
किसान आंदोलन: सिंघू बॉर्डर पर लंगर में पराठे बना रहे किसान बोले-'6 महीने का राशन लेकर आए हैं'
किसान के हाथ का उगा अनाज तो सब खाते ही है लेकिन सिंघू बॉर्डर पर किसानों के हाथ के बने परांठों का लंगर भी खाने को मिल रहा है. हरियाणा और पंजाब के किसान मिलकर पराठे बनाते हैं. आटा गूंदने से लेकर पराठे बनाने तक का सारा काम किसान ही करते हैं. किसानों का कहना है कि आंदोलन में आकर पराठे बनाना भी सीख लिया. गोल नहीं बनते अभी लेकिन 6 महीने का राशन लेकर आये हैं, गोल पराठे बनाने भी सीख जाएंगे.
और देखें
























