India EUFTA: 'शांति के लिए बातचीत जरूरी..', भारत-EU की साझेदारी पर António Costa | PM Modi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jan 2026 02:47 PM (IST)
EU काउंसल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत दुनिया की सबसे तेज प्रगति करती मेट्रो इकोनॉमी वाला देश है. इस वजह से FTA और ज्यादा ऐतिहासिक बन जाता है, जिससे 200 करोड़ लोगों को फायदा होगा. भारत और यूरोपीय यूनियन भरोसेमंद साझेदार हैं.'