India Energy Week 2025 की हुई शुरुआत | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Feb 2025 01:19 PM (IST)
दिल्ली में इंडिया एनर्जी वीक 2025 की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर एक्सपर्ट कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. भारत अपनी ही नहीं, दुनिया की ग्रोथ को भी ड्राइव कर रहा है. इसमें हमारे एनर्जी सेक्टर की बड़ी भूमिका है. भारत की एनर्जी महत्वाकांक्षाएं 5 पिलर पर खड़ी हैं. पहला- हमारे पास रिसोर्स हैं, जिनको हम हार्नेस कर रहे हैं. दूसरा- हम अपने ब्रिलियंट माइंड को इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. तीसरा- हमारे पास आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता है. चौथा- भारत के पास रणनीतिक भौगोलिक स्थिति है, जो एनर्जी ट्रेड को ज्यादा आकर्षक और आसान बनाती है. पांचवा- भारत ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी के लिए कमिटिड है, जिससे भारत के एनर्जी सेक्टर में नई संभावनाएं तैयार हो रही हैं.