ED raids Raj Kundra's house : राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी मामले में ED की छापेमारी | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Nov 2024 01:30 PM (IST)
राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी मामले में ED की छापेमारी .मुंबई और यूपी में कुल 15 जगहों पर छापेमारी .ED ने राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापेमारी की .दरअसल इस मामले में पैसे जो देश मे इकट्ठा हुए थे इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था...इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह के बार और बड़ी मात्रा में पैसे गए थे जिसकी जांच अब ED ने शुरू की है। .ये मामला बहुत पुराना है ऐसे ही मामले में मुंबई पुलिस ने भी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था