Diwali 2022: दीपावली अयोध्या वाली, जानें पीएम मोदी का क्या रहेगा कल के कार्यक्रम का शेड्यूल?
abp news | 22 Oct 2022 09:09 PM (IST)
Ayodhya Deepotsav 2022: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव (Deepotsav) को पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर है. हर बार की तरह इस बार भी 16 झाकियां निकाली जाएंगी. इन झांकियों में राम जन्मभूमि मॉडल (Ram Janmabhoomi Model), काशी कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor), विजन 2047, 1090 तथा भगवान राम (Ram) के जन्मकाल से लेकर राज्याभिषेक तक के दृश्य देखने को मिलेंगे. कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रामायणकालीन शिक्षा पर आधारित सामाजिक संदेश देने वाली झांकी होगी.