Delhi: कोविड डेडिकेटेड घोषित होने के बाद बदला LNJP अस्पताल का हाल,सुविधाओं में आया सुधार
अंजलि सिंह | 02 Jul 2020 06:36 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए LNJP अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है.
करीब 100 दिन पहले दिल्ली सरकार ने LNJP अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड घोषित किया था.
ABP न्यूज संवाददाता अंजलि सिंह ने LNJP अस्पताल की पड़ताल और जाना कि कोरोना इलाज में ये अस्पताल कहां
तक पहुंचा है.
करीब 100 दिन पहले दिल्ली सरकार ने LNJP अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड घोषित किया था.
ABP न्यूज संवाददाता अंजलि सिंह ने LNJP अस्पताल की पड़ताल और जाना कि कोरोना इलाज में ये अस्पताल कहां
तक पहुंचा है.