दिल्ली में Unlock 3.0 में खुल रहे हैं जिम, लेकिन याद रखें यह नियम
ABP News Bureau | 04 Aug 2020 11:12 AM (IST)
दिल्ली में Unlock 3.0 के तहत जिम खुलने वाले हैं. तो अब आप कसरत कर शरीर को फिर से चुस्त-दुरुस्त बना सकते हैं. हालांकि सिर्फ वे ही जिम खुलेंगे तो कन्टेनमेंट जोन के बहार होंगे. उसके अलावा और भी कई नियम बदल जाएंगे. देखिये यह रिपोर्ट.