Delhi Excise Policy: शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल का नंबर, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Oct 2023 11:15 PM (IST)
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो नवंबर (गुरुवार) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ऐसे समय में ईडी ने नोटिस भेजा है जब आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सोमवार (30 अक्टूबर) को शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.