Delhi BJP List : बीजेपी की दूसरी लिस्ट में Kapil Mishra को इस सीट से मिला टिकट | Delhi Election
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jan 2025 09:59 AM (IST)
दिल्ली चुनाव- बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी.दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम.कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट.नरेला से राजकरण खत्री को टिकट.मोती नगर सीट से हरीश खुराना को टिकट. तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री को टिकट.मुंडका से गजेंद्र दरालकिराड़ी से बजरंग शुक्ला को टिकट. सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को टिकट. शकूर बस्ती से करनैल सिंह को टिकट. त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट. सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल को टिकट. चांदनी चौक से सतीश जैन को टिकट