Delhi का वो इलाका जहां कूड़े के ढेर और बदबू ने कर दिया है लोगों का जीना मुश्किल
ABP News Bureau | 01 Oct 2021 07:15 PM (IST)
ऐसे तो आज प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरवात करेंगे लेकिन दिल्ली की सड़के गन्दगी से भरी पड़ी हैं. दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो से मात्र 200 मीटर की दूरी पर कालका जी गांव की ओर जाने वाली सड़क है. इस मुख्य रास्ते पर खुले आम कई सालों से कूड़ा पड़ रहा है. हैरानी की बात ये है के कूड़े के ढेर के सामने एक पार्क है जो खाली पड़ा हैं क्यूंकि लोगों ने गन्दगी और बदबू के कारण पार्क में आना ही कम कर दिया है. इस पार्क का एक गाते बाबा बेहराव रोड पर खुलता है जिस के चलते अक्सर राहगीर पार्क के अंदर वाले रास्ते का इस्तेमाल करतें हैं. इस रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जातें हैं. इस रास्ते पर जो दुकाने हैं उनका व्यपार भी ठप पड़ा है.